वृद्धि संज्ञा
सूत्र- वृद्धिरादैच् (1/1/1)
सूत्रार्थ- यह सूत्र वृद्धि संज्ञा करने वाला सूत्र है । यह सूत्र वृद्धि संज्ञक वर्ण के बारे में बताता है ।
वृद्धिः आत् ऐच् = वृद्धिरादैच् ।
वृद्धि वर्ण आत् और ऐच् है ।
अर्थात् आ, ऐ, और औ वर्ण वृद्धि संज्ञक वर्ण है ।
महत्त्वपूर्ण तथ्य—
1-पाणिनीय अष्टाध्यायी का यह प्रथम सूत्र है ।
2-यह एक वृद्धि संज्ञा करने वाला संज्ञा सूत्र है ।
3-जब भी वृद्धि सन्धि होगी वहाँ पर वृद्धि संज्ञक वर्ण ( आ,ऐ,औ) ही वर्ण आदेश होंगे ।
4- इसे vriddhi sangya Sutra भी कहते हैं।
जैसे– एक + एक = एकैक
उपर्युक्त उदाहरण में अ+ए=ऐ
जो वर्ण ऐ आदेश हुआ वह वृद्धि संज्ञक वर्ण है ।