Hanuman Garhi – हनुमान गढ़ी

Hanuman Garhi – हनुमान गढ़ी 

 
 

यदि हिन्दू धर्म में देवताओं की बात करते हैं तो हनुमान जी नाम आना स्वाभाविक है। वैसे भारतवर्ष में हनुमानजी के मन्दिर तो बहुत है, लेकिन Hanuman Garhi में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर का ज्यादा महत्व है।

हनुमान मंदिरों में कुछ प्रमुख हनुमान मंदिर के बारे में आज हम चर्चा करेंगे। जिनका आज कलयुग में महत्व ज्यादा है।

Hanuman Garhi

हनुमान मंदिर –

हनुमान मंदिरों में हम आज तीन हनुमान गढ़ी मन्दिरों के बारे में जानेंगे। जो हनुमान के अलग-अलग स्वरूपों का वर्णन करेंगे।

1-  अयोध्या हनुमान गढ़ी मन्दिर –

अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों लोग दर्शन करने आते हैं। यह हनुमान मंदिर 10वीं शताब्दी से भी प्राचीन मंदिर है। यहां हनुमान जी अपनी माता के गोद में बैठ हुए स्थापित हुए हैं। हनुमान जी की प्रतिमा अकल्पनीय, अद्भुत, दर्शनीय और अलौकिक छवि में विराजमान है। इस मन्दिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि सबसे पहले Hanuman Garhi में हनुमानजी के दर्शन करके लोग राम मंदिर में राम के बाल स्वरूप विग्रह का दर्शन करते हैं। मुगल आक्रान्ताओं ने इस हनुमान गढ़ी पर कई बार आक्रमण किया । लेकिन आक्रान्ताओं को बार बार पराजय मिली। कई बार मन्दिर को बम से उड़ानें की कोशिश की गयी थी । लेकिन उनका हर दुस्साहस असफल रहा।

Read more – rigved

Hanuman Garhi
हनुमान गढ़ी
हनुमान गढ़ी

हनुमान गढ़ी के मन्दिर में दर्शन के लिए आप सभी को 76 सीढ़ीयों को चढ़कर हनुमान जी के बैठे स्वरूप का आत्मसात् कर सकते हैं।

  – ( ॐ हं हनुमते नमः )

Read more – Meghdoot Shlok 20 to 25

2-  प्रयागराज हनुमान मन्दिर –

                                            प्रयागराज हनुमान गढ़ी मन्दिर –
                                  प्रयागराज स्थित हनुमान मंदिर त्रिवेणी के किनारे संगम क्षेत्र और किला के बगल में स्थित है। इस मन्दिर को अनेक नामों से जाना जाता है –
  • बड़े हनुमान मंदिर 
  • लेटे हनुमान मंदिर 
  • किले वाले हनुमान मंदिर 
  • बांध वाले हनुमान मंदिर 
प्रयागराज हनुमान मंदिर
पूरे भारतवर्ष में यह एक अनोखा मंदिर है जिसमें हनुमान जी लेटे अवस्था में स्थापित है। यहां प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी रहती है। पतित पावनी मां गंगा प्रतिवर्ष हनुमान के चरणों को स्पर्श करने के लिए विराट स्वरूप लेती है, और चरण स्पर्श करके अपनी जलधारा को समेट कर प्रवाहित होने लगती है। इस मन्दिर में हनुमानजी की 20 फीट मूर्ति स्थापित है।

जो धरातल से 8 से 10 फुट नीचे लेटे अवस्था में हनुमानजी विराजमान है । यहां पर आने वाला हर श्रद्धालु संगम में स्नान करके बड़े हनुमान जी का भाव के साथ दर्शन करता है।

  कुम्भ, महाकुंभ या कुंभ मेला ( Kumbh mela)-

                        महाकुंभ  में श्रद्धालुओं का रेला लगा रहता है। जिसको देखते हुए सरकार ने यहां पर कारीडोर बनाने का संकल्प लिया है। जिससे हनुमानजी के मंदिर की शोभा अद्भुत दर्शनीय और अलौकिक छवि युक्त जैसी हो जायेगी।

     – ( ॐ हं हनुमते नमः )

3- नैमिषारण्य हनुमान मंदिर –

नैमिष हनुमान मंदिर
                                   यह हनुमान मंदिर सीतापुर जिले में स्थित नैमिषारण्य नामक स्थान पर, जो अठ्ठासी हजार ऋषियों की तपोस्थली भूमि पर , चक्रतीर्थ क्षेत्र में स्थित है । ऐसी मान्यता है कि अहिरावण को मारकर हनुमान पाताल लोक से राम लक्ष्मण को कन्धे पर बैठाकर यहां कुछ समय के लिए यही पर रुके थे। यहां हनुमानजी की मूर्ति 21 फीट की स्थापित है । जो खड़े अवस्था में विराजमान है । और दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है। जिससे इसकी महिमा और बढ़ जाती है।
Read more – Maheshwar Sutra 
दक्षिण मुखी हनुमानजी
नैमिषारण्य हनुमान मंदिर
हनुमानजी मंदिर

हनुमानजी राम लक्ष्मण को कन्धे पर बैठाकर यहां से दक्षिण दिशा में प्रस्थान करके लंका की तरफ बढ़े थे । इस हनुमानजी मंदिर के बगल में पाण्डवों का किला है। यहां पांडव 12वर्षो तक रहकर हनुमानजी की पूजा पाठ की । अठ्ठासी हजार ऋषियों की इस तपोस्थली भूमि में चक्रतीर्थ, ललिता देवी मंदिर, व्यास गद्दी, मनु सतरूपा तपोस्थली, अश्वमेध यज्ञ स्थल, शुकदेव टीला आदि विभिन्न दार्शनिक मंदिर इस तपोभूमि में दिखाई पड़ेगी।

     – ( ॐ हं हनुमते नमः )

3 thoughts on “Hanuman Garhi – हनुमान गढ़ी”

  1. Pingback: Kashi Vishwanath

Leave a Comment