Hello Friends,
आपका SDG Classes Official Blog पर स्वागत है। मेरा नाम ADITYA PANDEY है। मैंने SANSKRIT में Master Degree की है। मुझे संस्कृत में vyakaran Sandhi samas karak pratyay mahakavya Ramayan Mahabharat Geeta sangya laghu Siddhant kaumudi sahitya darpan kavyaprakash abhigyan shakuntalam Raghuvansh mahakavya kirataarjuniyam UP TET ctet UP TGT UP PGT Sanskrit se taiyari करता हूं और धर्म से विशेष लगाव है, जिसके कारण धर्म से संबंधित पोस्ट भी मेरे इस ब्लॉक में दिखाई पड़ेगी। मै पिछले 8 सालों से ज्यादा इस क्षेत्र से जुड़ा हूँ। मैने 10 साल लगातार संस्कृत का गहन अध्ययन किया है, और इसका knowledge है तो मैने सोचा क्यों ना मै ये ज्ञान आप लोगों के बीच Sanskrit से संबंधित post share करूं।इस ब्लॉग को खोजेंआपको इस ब्लॉग पर Sanskrit से जुड़ी बहुत मजेदार Knowledge मिलेगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे sdgclassesofficial@gmail.com पर Mail करके पूछ सकते हैं।