गुण संज्ञा
सूत्र- अदेङ् गुणः ( 1/1/2 )
सूत्रार्थ—यह सूत्र गुण संज्ञा करने वाला सूत्र है । यह सूत्र गुण संज्ञक वर्णों को बताता है ।
अत् एङ् च गुणसञ्ज्ञः स्यात्
ह्रस्व अकार और एङ् ( अ, ए, ओ ) वर्ण गुण संज्ञक वर्ण है।
गुण संज्ञा नियम-Gun Sandhi Example
- यह सूत्र गुण संज्ञा करने वाला सूत्र है ।
- यह गुण संज्ञक वर्णों की जानकारी देता है ।
- गुण सन्धि होने पर गुण वर्ण ही आदेश होता है ।
जैसे– रमा+ईश = रमेश
उपर्युक्त उदाहरण में आ + ई = ए, जो वर्ण ए आदेश हुआ है वह गुण संज्ञक वर्ण है ।